Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल टावर का निर्माण रोकने की मांग

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 17 Oct 2017 03:00 AM (IST)

    संवाद सहयोगी, डबवाली : वार्ड नं. 17 के निवासियों ने सोमवार को उपमंडल अधिकारी रानी नागर क

    Hero Image
    मोबाइल टावर का निर्माण रोकने की मांग

    संवाद सहयोगी, डबवाली : वार्ड नं. 17 के निवासियों ने सोमवार को उपमंडल अधिकारी रानी नागर को एक शिकायत देकर वार्ड में प्रस्तावित मोबाइल टावर का निर्माण रोकने की मांग की है। राजीव नगर, रविदास नगर, प्रेम नगर के निवासीगण ने उपमण्डल अधिकारी रानी नागर को ज्ञापन देकर बताया कि उनके वार्ड के सघन आबादी क्षेत्र में निजी कंपनी द्वारा मोबाईल टावर लगाया जा रहा है। इस टावर के लगने से टावर में से निकलने वाली विकिरण का दुष्प्रभाव इसके आस पास रहने वाली गर्भवती महिलाओं, बच्चों और मानव जीवन के लिए बेहद नुकसानदायक साबित हो सकता है। साथ लगती राजीव नगर, फ्रैंडज कॉलोनी, रविदास नगर, प्रेम नगर व न्यू राजीव नगर के लोगों के जीवन पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। लोग गंभीर बीमारियों के शिकार हो सकते हैं। इसलिए शीघ्र ही इसके निर्माण पर रोक लगा कर जो ढांचा खड़ा किया गया है उसको भी हटवाया जाये। उपमण्डल अधिकारी ने उन्हें मामले की जांच करके न्याय दिलवाने का विश्वास दिलाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें